बल्लभगढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिशन ने धूम-धाम से मनाई होली।
Citymirrors.in-बल्लभगढ़ इंडस्ट्रियल एसो. द्वारा मलेरना रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बीती सायं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रुप में डिप्टी जिला श्रम आयुक्त सुधा चौधरी ने शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के अध्यक्ष आरडी गुप्ता, उद्योगपति चौधरी विद्या सागर एवं केपी सिंह उपस्थित थे। सर्वप्रथम एसो. के पदाधिकारियों ने समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया और फूलों की होली खेली। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डिप्टी श्रम आयुक्त सुधा चौधरी ने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और हर त्यौहार हमें भारतीय संस्कृति से रुबरु होने का मौका देता है। होली का त्यौहार भाईचारे का प्रतीक होता है इसलिए हम सभी को इस त्यौहार को मिल जुलकर भाईचारे से मनाना चाहिए। उन्होंने एसो. की इस पहल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समारोहों से समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम होता है वहीं आपसी भाईचारा को भी बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर एसो. के प्रधान प्रताप शर्मा व महासचिव मनोज अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया और संयुक्त रुप से कहा कि उनकी संस्था पिछले 25 वर्षाे से इस प्रकार के आयोजन करती आ रही है ताकि व्यापारी एक दूसरे के साथ जुड़े रहे। उन्होंने बताया कि संस्था समय-समय पर व्यापारियों के हितों व उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए भी हरसंभव प्रयास करती है। समारोह में वृदांवन से आए कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा। इस मौके पर एसो. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी दुआ, कोषाध्यक्ष जगदीश महापात्र, सचिव मनोज गुप्ता, निर्मल कुलश्रेष्ठ, ईश्वर कौशिक, बिजेंद्र ताऊ, नरेंद्र गुप्ता, भारत भूषण शर्मा, सतीश शर्मा, दिलावर लोहिया, अनंगपाल राठी, श्याम सिंह पंडित, धर्मबीर रावल, तेजबीर सिंह, जितेश मित्तल, कृष्णपाल सिंह, अम्बर कुलश्रेष्ठ सहित अनेकों व्यापारी व उद्योगपति मौजूद थे।