CITYMIRRORS-NEWS- 2 दिसंबर रविवार को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की प्रस्तावित ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ को सफल बनाने के लिए जिले के कांग्रेसी नेताओं ने पूरी जान फूंक दी है और लोगों को इस रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे है। शुक्रवार को भी रैली के आयोजक एवं कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल व कई कांग्रेसी नेताओं ने बल्लभगढ़ मेन बाजार, चावला कालोनी, अंबेडकर चौक, मोहना रोड, तिगांव रोड बाजार, सहित कई बाजारों व कालोनियों में करके व्यापारियों सहित आम लोगों को रैली में शामिल होने का न्यौता दिया। इस दौरान व्यापारियों ने पूरे जोश खरोश के साथ अग्रवाल सहित सभी कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह पूरे लाव लश्कर के साथ रैली में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजकुमार तेवतिया, महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन, सेवाराम वर्मा, सोहनलाल सैनी, मोहन गोल्डी, पंडित जयकिशन शर्मा, रवि शर्मा, मनीष बत्रा, पवन गुप्ता, राहुल गुप्ता मौजूद थे। इस अवसर नुक्कड सभाओं में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने भाजपा को व्यापारी विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे काले कानून लागू करके इस सरकार ने व्यापारियों को उजाडऩे का काम किया है। नोटबंदी के दो साल गुजरने के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है और आज व्यापारियों के व्यापार पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर पहुंच चुके है, जिसे उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या पैदा होने लगी है। उन्होंने कहा कि रही सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी, भाजपा ने यह ऐसा कानून लागू किया गया है, जिसे व्यापारी और छोटे दुकानदार की कमर तोड़ दी जिसके चलते हजारों व्यापारियों को मजबूरन अपने व्यापार भी बंद करने पड़ गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, चुनाव से पूर्व बड़े-बड़े विकास के वायदे करने वाली भाजपा ने सत्ता में आने के बाद अपने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। यही कारण है कि आज हरियाणा प्रदेश निरंतर विकास से पिछड़ते हुए बदहाली की राह पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता जनार्दन भाजपा की असली चेहरा भली भांति जान चुकी है इसलिए वह अब इस जनविरोधी सरकार को सत्ताविहिन करके प्रदेश में पुन: कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है और इसकी शुरुआत ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता से होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और जहां-जहां भी वह लोगों को रैली के लिए आमंत्रित कर रहे है, वहां-वहां लोग पूरे जोश के साथ रैली में पहुंचने का आश्वासन दे रहे है। उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश की राजनीति की फिजा बदलेगी और बल्लभगढ़ से ही भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होगी।