ट्रेन की चपेट में आने से RPF के एक जवान मनोज की मौत,पैर ट्रेन और स्टेशन के बीच फंसा
CITYMIRRORS-NEWS-ट्रेन की चपेट में आकर आरपीएफ के एक सिपाही की मौत हो गई। सिपाही पहले फरीदाबाद में कार्यरत था, लेकिन छह महीने पहले उसका तबादला निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर हो गया था। लेकिन उसका परिवार फरीदाबाद में ही रह रहा था जिसकी वजह से उसे यहाँ से निजामुदीन रोज आना जाना करना पड़ता था । लेकिन देर रात ड्यूटी से लौटते समय वह फरीदाबाद स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।रपीएफ के कांस्टेबल मनोज का शव रेलवे ट्रेक के पास मिला। मनोज कुमार पिछले छह महीने से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कार्यरत था, लेकिन उसका परिवार फरीदाबाद में ही रह रहा था. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को देर रात वह ट्रेन से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर आया, लेकिन उतरते समय उसका पैर प्लेटफॉर्म नंबर 3 और ट्रेन के बीच आ गया और इसी बीच ट्रेन चल पड़ी, जिसके चलते उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments