माता की पूजा करने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है :- गजराज नागर
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर 21A मार्केट मे नवयुवक संगठन ने हर वर्ष की तरह इस बार भी माता के जागरण का आयोजन किया। जिसमे मुख्यतिथि के रुप में आरडब्ल्यूए के प्रधान गजराज नागर अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे। जागरण की शुरुआत गजराज नागर ने ज्योति प्रचण्ड कर की। इस अवसर पर प्रधान गजराज नागर और उनकी धर्मपत्नी ने लोगों को नवरात्रों की बधाई दी । और सभी के ऊपर मां का आशीर्वाद बना रहे ऐसी कामना की । इस मौके पर आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मां की भेंट प्रस्तुत की। आरडब्ल्यूए के प्रधान गजराज नागर ने इस अवसर पर कहा कि 21A मार्केट नवयुवक संगठन को में विशेष रुप से बधाई देता हूॅं कि यह हर बार बड़ी धूमधाम से मां का गुणगान करते है। मां के भक्तों के लिए भव्य जागरण का आयोजन करते है। मां की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे सभी के परिवार में खुशहाली हो एेसी मनोकामना करता हूॅं। इस मौके पर कर्नल प्रीतम सिंह , योगेन्द्र देशवाल , देवेन्द्र सिंह , विपिन कुमार , मुकुल वर्मा , एन के चोपड़ा , एस के कंठ आदि सैकटर व कालोनी के लोगो ने माता के जागरण मे भक्ति के गानों का आनंद लिया