पदक विजेता खिलाडिय़ों का मार्किट एसो. सेक्टर-14 ने किया जोरदार स्वागत
citymirrors-news- श्रीलंका में आयोजित तीन दिवसीय स्टे्रंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले फरीदाबाद के दो प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का आज मार्किट वेलफेयर एसो. सेक्टर-14 ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रुप से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़, एसो. के प्रधान राज सिंह यादव, अशोक शर्मा व पवन रावत आदि ने शहर के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनकी जमकर हौंसला अफजाई की।
गौरतलब है कि श्रीलंका में 27 से 30 मार्च तक आयोजित स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 95 किलोग्राम वर्ग में रविन्द्र निवासी सेक्टर-9 ने स्वर्ण पदक व 105 किलोग्राम वर्ग में गुरूदीप सिंह बख्शी निवासी सेक्टर-14 ने स्वर्ण पदक जीता था। इस प्रतियोगिता में भारत से 30 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जबकि फरीदाबाद से रविन्द्र सिंह, गुरूदीप ने भाग लिया था, जिन्होंने पाकिस्तान, बेहरान व श्रीलंका को हराकर पदक जीते। इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि आज हमारे शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, बस जरूरत है तो उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके उन्हें बेहतर मंच उपलब्ध करवाने की। उन्होंने कहा कि आज इन खिलाडिय़ों ने फरीदाबाद जिले का नाम देश हीं नहीं बल्कि विदेशी सरजमीं पर रोशन करके साबित कर दिया कि मेहनत और मजबूत इरादों से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने इन दोनों ही प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी वह इसी प्रकार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाए और फरीदाबाद शहर का नाम ऐसे ही रोशन करते रहे। उन्होंने कहा कि गुरूदीप सिंह बख्शी के पिता पीएस बख्शी सेक्टर-14 मार्किट में अपना रेस्टोरेंट चलाते है, उनके बेटे की इस उपलब्धि पर समूची मार्किट के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है और आज इन खिलाडिय़ों को आर्शीवाद देने आए है। इस अवसर पर जयप्रकाश, राजेश कपूर, सुरेश चंद जैन, एएस निर्माण, फाउंडर प्रेसीडेंट, अश्विन भारद्वाज, अनुज अग्रवाल, सीपी यादव, सुधीर सिंह, टीसी बख्शी, अनुज झाम, रितू भारद्वाज, बेगराज सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।