पराये दर्द को अपनाकर मरहम लगाने का कार्य कर रहा है मारवाड़ी युवा मंच।
CITYMIRRORS-NEWS-सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें फल-मिठाई एवं गर्म कपडे वितरित किए। मंच दिव्यांगों के दर्द को अपनाकर उनकी मदद कर उन्हें खुशियों देने का कार्य कर रहा है। मंच के पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल और अरिहंत जैन ने बताया कि यह दर्द बहुत बड़ा है। इन दिव्यांगों के साथ इस तरह के कार्य सालभर होते रहने चाहियें। मंच के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि आम व्यक्तियों की तुलना में दिव्यांग बच्चों की दिनचर्या मुश्किल भरी होती है , इन्हे विशेष ध्यान एवं प्रेम करने की जरूरत होती है। मंच जल्द ही इन बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के उद्देश्य से एक शेड बनवाएगा।न्यू भारत कॉलोनी नहर पार स्थित आदर्श भवन में दिव्यांग बच्चो के प्रभात संस्था द्वारा लिए चलाये जा रहे इस केंद्र में मंदबुद्धि एवं शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे रहते हैं।अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच को समाज हित के कार्य करते हुए 35 वर्ष हो गए हैं। फरीदाबाद शाखा को सामाजिक कार्य मे 9 वर्ष हो रहे है। राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सबके लिए कार्यक्रम के अंतर्गत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया बच्चों को स्वेटर, बिस्कुट,चिप्स, फ्रूट उपहार मिलकर जो चेहरे पर भाव नजर आए उससे वहां पर उपस्थित सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल और अरिहंत जैन, वेदप्रकाश खंडेलवाल, मधुसूदन माटोलिया , अंकित नैय्यर, संजीला गोयल, उर्मिला खंडेलवाल सहित आदर्श भवन से जुड़े पदाधिकारी एवं अध्यापक उपस्थित थे।