सागर नर्वत ने कोलकाता मे जीत का पंच लगाकर फरीदाबाद , हरियाणा का नाम रोशन किया।
CITYMIRR0RS-NEWS- सिटी स्टार सागर नर्वत ने कोलकाता मे लगाया जीत का पंच. 15 सितम्बर को चाइना के बॉक्सर जांग तन के ख़िलाफ़ गुड़गाँव मे रिंग में फिर से उतरेंगे सागर नर्वत। कोलकाता मे हुए अमजद ख़ान बॉक्सिंग फ़ाउंडेशन कीं 2nd प्रफ़ेशनल बाक्सिंग चैम्पीयन्शिप मे इंडिया के स्टार बॉक्सर सागर नर्वत ने जीत कर फ़रीदाबाद, हरियाणा और देश का नाम रोशन किया है।यह मुक़ाबला सागर नर्वत और सादब खान के बीच खेला गया जिसमें सागर नर्वत ने जीत अपने नाम दर्ज की. मैच जीतने के बाद बॉक्सर सागर नर्वत को मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के भाईं ने सम्मानित किया है
इस मैच मे वो मुख्य अतिथ उपस्थित थे .सागर नर्वत बॉक्सर इंटर्नैशनल लेवल पर भी देश का नाम कई बार रोशन कर चूके हैं. हमें इनकी उपलब्धियों पर गर्व हैं. 15 सितम्बर को सागर नर्वत कीं चीन के बॉक्सर जांग तन से गुड़गाँव के ताऊ देवीलाल स्टेडीयम मे फ़ाइट हैं जो की नीओ स्पोर्ट्स शाम 6 बजे से लाइव होंगी. खेल प्रेमी और
पूर्व वेट लिफ्टर सागर नर्वत को इस उपलब्धि पर बधाई दी है ओर कहा है की गुड़गांव में भी सागर नर्वत चीन के बॉक्सर को हरा कर देश का नाम रोशन करेगा. हमें सागर नर्वत की उपलब्धियों पर गर्व हैं.