फरीदाबाद के बहुचर्चित मेहंदी कारोबारी अंकित हत्याकांड में हरियाणा के डीजीपी ने हत्यारोपी को पकड़वाने वाले को 100000 रूपये ईनाम देने की घोषणा की।
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद के बहुचर्चित मेहंदी कारोबारी अंकित हत्याकांड में हरियाणा के डीजीपी ने हत्यारोपी को पकड़वाने वाले को 100000 रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। 8 जून 2016 में सेक्टर-16 स्थित घर के बाहर 3 बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मेहंदी व्यापारी अंकित की हत्या कर दी थी, हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी मगर चेहरे साफ न होने के चलते अभी तक पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। इसलिये लोगों की मदद लेने के लिये डीजीपी हरियाणा ने बल्लभगढ के एसीपी अमन यादव और क्राइम ब्रांच डीएलएफ के इंचार्ज नवीन कुमार को चुना है जिनके फोन नम्बर भी सार्वजनिक कर दिये गये हैं, साथ ही कहा है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।
बता दें कि फरीदाबाद की मशहूर अमर मेंहदी के मालिक अमर के पुत्र अंकित की 8 जून 2016 को उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह अपनी गाडी से घर पहुंचा था जहां पहले से ही इंतजार कर रहे बाईक सवार तीन बदमाशों ने पहले कारोबारी अंकित का रूपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की और उसके बाद उसमें गोली मार दी, गोली लगने के बाद अंकित अपने घर की सीढियों पर जा गिरा जहां उसकी पत्नी और अन्य परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई, ये पूरी हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई मगर चेहरे साफ न होने के चलते पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई, इसलिये हरियाणा डीजीपी ने लोगों की मदद लेने के लिये हत्यारोपियों की जानकारी देने वाले को 1 लाख रूपये देने की घोषणा की है जिनकी पहचान भी गुप्त रखने का वायदा किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए क्राईम ब्रांच डीएलएफ इंचार्ज नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त अभिताभ सिंह ढिल्लो ने एसीपी अमन यादव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है जिसमें उनके अलावा और भी काबिल पुलिस कर्मी लिये गये हैं जो इस मामले में हत्यारोपियों को पकडने का प्रयास करेंगे। पुलिस की मदद के लिये जो भी व्यक्ति आरोपियों के बारे मे सुचना देगा, वह अमन यादव के फोन नम्बर 9582200114 और नवीन कुमार के फोन नम्बर 9582200177 पर सूचना दे सकता है, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।