मेट्रो हॉस्पिटल में अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप की सूविधा से दस घंटों की लम्बी सर्जरी के पश्चात सफलता पूर्वक एक लड़के की तीनों अंगुलियों को जोड़ दिया गया।
Citymirror-news-अगर आपका या आपके किसी साथी का हाथ की अंगुली कट कर बिल्कुल अलग हो गया हो तो आपको घबरानें की बिल्कुल जरुरत नहीं हैं, सिर्फ आप को कटी हुई अंगलियों को लेकर उस अस्पताल में जाना होगा जहां अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप की सूविधा उपलब्ध हो, फिलहाल फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल में अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप की सूविधा उपलब्ध हैं जिसकी वजह से एक लड़के की एक हाथ की कटी हुई तीन अँगुलियों को जोड़ा गया हैं। यह जानकारी प्लास्टिक सर्जन डा. कविश्वर ने एक होटल में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहां। इस प्रेस कांफ्रेंस में मेट्रो हॉस्पिटल के एम.डी. डा. एस एस बंसल, डा. वरिष्ठ प्रत्यारोपण सर्जन डा. जोसेफ जॉन जैनकोविच , डा. सुजॉय भटाचार्य उपस्थित थे।
डॉ. कविश्वर कहना हैं कि इस तरह के ऑपरेशन अभी तक आठ ऑपरेशन हाल में ही किए गए हैं जिसमें एक लड़के की कंपनी में काम करते हुए उसके हाथ के तीन अंगुली मशीन से एक साथ कट कर अलग -अलग गए थे और वह अपने कटी हुई तीनों अंगुलियों को मेट्रो अस्पताल में लेकर आ गया जहां पर उन्होंने डा. गरिमा (इनेस्थेटिट्स) व अपने टीम के साथ करीब दस घंटों की लम्बी सर्जरी के पश्चात सफलता पूर्वक उस लड़के की तीनों अंगुलियों को जोड़ दिया गया। उनका कहना हैं कि ऑपरेशन के बाद मरीज को 5 दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रहा जहां पर उसकी रोजाना ड्रैसिंग की गई। इसके बाद मरीज अगले एक महीने तक अपना हाथ स्लैब स्पोर्ट पर रहेगा उसके पश्चात मरीज की फिजियोंथरेपी शुरू की जाएगी। उनका कहना हैं कि मरीज सम्पूर्ण प्रक्रिया के बाद मरीज फिर उंगलियां उठा पाएगा। उनका कहना हैं कि जो उंगलिया कट गई हैं उसे सलाइन गोज में अच्छी तरह से लपेट कर एक साफ़ सुथरी बोतल में रखे। यदि आपके आसपास सलाइन गोज उपलब्ध ना हो तो सिर्फ एक साफ़ कपडे में लपेट कर अंग को साफ़ कंटेनर में डाल दे और उसके बाद इस कंटेनर को बर्फ में रख दें। सीधा अंग को बर्फ में कभी न रखे। उनका कहना हैं कि हमेशा कंटेनर में डाल कर रखे और जल्द से जल्द अस्पताल, जहां पर अंग प्रतिरोपण की सूविधा उपलब्ध हो, वहां जल्द से जल्द पहुंचें।
डॉ. कविश्वर कहना हैं कि इस तरह के ऑपरेशन अभी तक आठ ऑपरेशन हाल में ही किए गए हैं जिसमें एक लड़के की कंपनी में काम करते हुए उसके हाथ के तीन अंगुली मशीन से एक साथ कट कर अलग -अलग गए थे और वह अपने कटी हुई तीनों अंगुलियों को मेट्रो अस्पताल में लेकर आ गया जहां पर उन्होंने डा. गरिमा (इनेस्थेटिट्स) व अपने टीम के साथ करीब दस घंटों की लम्बी सर्जरी के पश्चात सफलता पूर्वक उस लड़के की तीनों अंगुलियों को जोड़ दिया गया। उनका कहना हैं कि ऑपरेशन के बाद मरीज को 5 दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रहा जहां पर उसकी रोजाना ड्रैसिंग की गई। इसके बाद मरीज अगले एक महीने तक अपना हाथ स्लैब स्पोर्ट पर रहेगा उसके पश्चात मरीज की फिजियोंथरेपी शुरू की जाएगी। उनका कहना हैं कि मरीज सम्पूर्ण प्रक्रिया के बाद मरीज फिर उंगलियां उठा पाएगा। उनका कहना हैं कि जो उंगलिया कट गई हैं उसे सलाइन गोज में अच्छी तरह से लपेट कर एक साफ़ सुथरी बोतल में रखे। यदि आपके आसपास सलाइन गोज उपलब्ध ना हो तो सिर्फ एक साफ़ कपडे में लपेट कर अंग को साफ़ कंटेनर में डाल दे और उसके बाद इस कंटेनर को बर्फ में रख दें। सीधा अंग को बर्फ में कभी न रखे। उनका कहना हैं कि हमेशा कंटेनर में डाल कर रखे और जल्द से जल्द अस्पताल, जहां पर अंग प्रतिरोपण की सूविधा उपलब्ध हो, वहां जल्द से जल्द पहुंचें।