निपाह वायरस से दिमाग में आ सकती है सूजन, समय पर कराएं जांच ।
CITYMIRR0RS-NEWS- केरल में निपाह वायरस के प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक करीब 16 लोगों की वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। ऐसे में केरल जाना या वहां से आने वाले लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। यह जानकारी सेक्टर 16ए स्थित मेट्रो अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर रोहित गुप्ता ने मरीजों को जागरूक करते हुए दी।
लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर रोहित ने कहा केरल में निपाह वायरस ने अपना कहर बरपा रखा है। फरीदाबाद में वायरस को लेकर लोगों में डर बना हुआ है। शहर में आम, केला, नारियल, सहित अनेक फल केरल से आते हैं। निपाह वायरस में बुखार के साथ सिर में दर्द शुरु होता है। इसके साथ रोगी को दौरे भी पड़ने लगते हैं। उन्हाेंने कहा कि बुखार, सिर दर्द या शरीर में दर्द होने पर घबराएं नहीं है। पहले बुखार होने वजह को समझें कि आप कहां से आए है। कहां गए थे। अगर आप केरल घूमकर का आ रहे उसके बाद आपको बुखार, सिर दर्द होता है तो इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें। चक्कर आना और दिमाग अच्छे से काम नहीं करना भी इसके लक्षण हैं। इसके साथ राोगी को दौरा भी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर इसका समय रहते इलाज नहीं किया गया, तो पीड़ित व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। इसलिए इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। लक्षण नजर आने पर तुरंत पास के सरकारी व निजी अस्पताल में जांच करवाएं। जिससे की समय रहते बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अगर इसका समय रहते इलाज नहीं किया गया, तो पीड़ित व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। इसलिए इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
निपाह वायरस से बचने के उपाय
– जमीन पर गिरे फलों को खाने से बचें हो सकता है, इन फलों को चमगादड़ ने जूठा किया हो, जिससे फल के का यह वायरस आपको प्रभावित कर दे।
– बीमारी से पीड़ित किसी व्यक्ति की चपेट में न आएं।
– टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाली चीजें बाल्टी और मग को साफ रखें।