मिड डे मील की गाड़ी के चपेट में आने से छट्टी क्लास के छात्र की मौत
Citymirrors-news-सारन स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल में मिड डे मिल का खाना लेकर पहुची गाड़ी के चपेट में आने से छट्टी क्लास के एक छात्र की मौत हो गई। मौके से ड्राइवर फरार हो गया।जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया ।वही बच्चें की शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भेज दिया हैं और पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए मिड डे मिल की गाडी सहित ड्राईवर अमृतपाल को हिरासत में ले लिया और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी एसएचओ वेद प्रकाश की मानें तो आज सुबह करीब ग्यारह बजे मिड डे मिल की गाडी खाना लेकर सारन चौक के समीप एक सरकारी स्कूल में पहुंचा था उस गाडी का ड्राईवर अमृतपाल अपना गाडी बैक कर रहा था तभी छठी क्लास का छात्र लक्ष्मी कुमार खेलते वक़्त उसका कदम लड़ खड़ा गया और उस गाडी के पिछले पहिए के नीचे आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मंच गया। बताया गया हैं कि साहस करते हुए स्कूल प्रशासन ने उसके परिजनों को सूचित किया जहां पूरा कोहराम मच गया पूरे बस्ती के लोग बी.के अस्पताल में पहुँच गए और बिलाप कर रहे परिजनों को ढाढंस दने का काम किया पर दुःख इतना बड़ा हैं कि परिजनों के आंखों से आंसू थमनें का नाम नहीं ले रहा हैं।