मंत्री गुजर्र ने शांति उपवास पर अशांति से कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
CITYMIRRORS-NEWS-विदेश से लौटे केंद्रीय राज्य मंत्री एवम सांसद फरीदाबाद कृष्ण पाल गुर्जर ने आज बीके चौक पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक का उपवास शुरू किया – बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद – सांसद ने कहा मोदी सरकार की उपलब्धियों को देख कांग्रेस बौखला गयी है – इसीलिए उन्होंने लोकसभा में बाधा डाली और उसे चलने नही दिया – इसी क्रम में बीजेपी ने पूरे देश मे विरोध स्वरूप शांति से उपवास किया – चूंकि वह विदेश गए हुए थे इसलिए लौटने के बाद वह आज उपवास पर बैठे है । इस मौके पर उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया । उन्हीने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भारी बहुमत से देश मे बीजेपी की सरकार बनेगी ।पूरे देश मे सांसदों की अगुवाई में 12 तारीख को उपवास रखा गया था परन्तु केंद्रीय मंत्री के सरकारी विदेशी दोरे के चलते फरीदाबाद में ये उपवास आज 15 तारीख को आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक मूल चंद शर्मा , नागेंद्र भड़ाना, सीमा त्रिखा। चेयरमैन दीप भाटिया, सुरिन्दर तेवतिया, अजय गौड़, धनेश अदलखा, पार्षद अजय बैंसला ,मुकेश शर्मा ,मदन पुजारा राज वोहरा ,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला। जिला अध्यक्ष पलवल जवाहर सिंह , फरीदाबाद गोपाल शर्मा । मेयर सुमन बाला , सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, डिप्टी मेयर मनिमोहन गर्ग , होडल से चमेली देवी ,महामंत्री सोहनपाल कुसुम महाजन । महिला मौर्चा अध्यक्ष अनिता शर्मा, नीरा तोमर , प्रियंका, रेणु भाटिया, राजीव जेटली , गजेंद्र लाला, यशवीर डागर, नयनपाल रावत। बन्नू बिरादरी के रमेश भाटिया, सुदेश भाटिया, सन्नी भाटिया, गगनदीप सिंह, पार्षद मनोज नासवा, सुभाष आहूजा परवीन चौधरी, अधिवक्ता एम पी नागर, महिंदर नागपाल, उद्योगपति बी आर भाटिया, आर एस गांधी, रवि खत्री, अरुण बजाज आदि अनेक नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । आयोजन में बड़ी संख्या में विधायिका के विरोधी समझे जाने वाले भाजपा नेता व कार्यकता भी कृष्ण पाल के बुलावे पर उपवास कार्यक्रम में पहुंचे थे। पूरी लोकसभा क्षेत्र से आये नेताओ और कार्यकर्ताओं ने मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर की लोकप्रियता पर फिर से मोहर लगा दी ।