मिस सुमेधा बाठिया ने किया हरियाणा सहित फरीदाबाद का नाम रोशन
citymirrors-news- फरीदाबाद की बेटी सुमेधा बाठिया ́ को राष्ट्रीय रोलर एण्ड इनलॉईन हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान के जोधपुर मे ́गोल्ड मैडल हरियाणा राज्य के लिए जीतने पर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी एव खेलमंत्री अनिल विज ने 21 मार्च को 3 लाख का नकद पुरस्कार एव प्रशस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे फरीदाबाद वासियों में काफी खुशी का माहौल है। यह जानकारी देते हुए तेरापंथ युवक परिषद के निवर्तमानअध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि मिस सुमेधा बाठिया ́ ने लगन एवं मेहनत से इस बहुत ही कम उम्र मे ́ यह मुकाम हासिल किया है जिससे उसने समाज का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बताया कि बेटिया बेटो से कम नही है । इसका जीता जागता उदाहरण आज हमारे देश व प्रदेश की उन बेटियो ́ने कर दिखाया है। सेना हो, वैज्ञानिक हो या खेल हो सभी जगहो ́ पर बेटो के बराबर का प्रदर्शन कर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। इसीलिए बेटियो ́ को आत्मनिर्भर बनाने मे ́ किसी प्रकार की कमी ना छोडे ́। मिस सुमेधा की उपलब्धियो ́ को देखते हुए तेरापंथ युवक परिषद ने फरीदाबाद निवासी मिस सुमेधा को भी सम्मानित किया। तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारियो ́ ने कहा कि मिस सुमेधा ने मात्र 15 वर्ष की उम्र मे ́ जो उपलब्धि पायी है। उसके देखते हुए लगता है कि सुमेधा एक दिन इटरनेशनल लेवल पर नाम रोशन करेंगी। तेरापंथ युवक परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि मिस सुमेधा ने इससे पूर्व राष्ट्रीय रोलर एण्ड इनलॉईन हॉकी प्रतियोगिता मे 2015-16 मे विशाखापटनम में अपनी टीम व हरियाणा राज्य को गोल्ड मैडल भी जिताने मे ́महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा भी उन्होने देशभर मे ́आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में अच्छा प्रदर्शन कर मैडल जीते है। उन्होने बताया कि मिस सुमेधा के पिता पंकज एव ́ माता नर्गिस बॉठिया ने बताया कि सुमेधा बचपन से ही शिक्षा व खेल मे ́होशियार थी। कोच डेविड जोन की कड़ी मेहनत एवं अच्छे प्रशिक्षण का फल है जो आज वह इस मुकाम पर पहुंची है।