नगर निगम के नये कमीश्नर मोहम्मद साईन की पहली सदन की बैठक में ही हंगामा है कि हो ही गया।
CITYMIRRORS-NEWS-नगर निगम फरीदाबाद के सभागार में हुई सदन की बैठक एक दूसरे की जान पहचान के साथ शुरू हुई जिसमें नगर निगम के नये कमीश्रर मोहम्मद साईन ने सभी पार्षदों से जान पहचान की। बैठक की अध्यक्षता निगमायुक्त मोहम्मद साईन, मेयर सुमन बाला और वरिष्ठ मेयर देवेन्द्र चौधरी ने की। बैठक में लगभग सभी 40 पार्षदों ने हिस्सा लिया। पहली बार निगम की बैठक लेने पहुंचे निगम आयुक्त मोहम्मद साईन ने पिछली बैठक के मुद्दों पर ही चर्चा की। इस बीच पार्षदों ने पिछली बैठक में उठाये सबालों पर दूसरी बार चर्चा की। बैठक में उप महापौर मनमोहन गर्ग भी नाराज नजर आये,, उप महापौर ने ईको ग्रीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईको ग्रीन गाडियों की पांच वार्डो में शुरूआत की गई थी जहां एक वार्ड में 10 गाडियां लगाने की बात हुई थी मगर वहां अभी तक 3 गाडियां ही कूडा उठा रही है, पहले पांच वार्डो में गाडियों की संख्या पूरी नहीं हुई और निगम ने दूसरे और 5 वार्डो में ईको ग्रीन की गाडियां लगा दी जहां पर दो दो गाडियां ही कूड़ा उठा रही है, वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गाडियों को 5 रूपये से 50 रूपये तक कूडा उठाने का चार्ज लेने के लिये कहा गया था मगर अब गाडियां अपनी मर्जी से चार्ज कर रही हैं।कई पार्षदो ने तो अधिकारियों की जुबान पर लगाम लगाने की बात कही । पार्षद नरेश नंबरदार ने अपने वॉर्ड में विकास कार्यों की फाइल दबाने का आरोप लगाया। और कहा कि उनके वॉर्ड में जानबूझकर विकास कार्यों को रोका गया है।नगर निगम सदन की बैठक ले रहे निगमायुक्त मोहम्मद साईन ने नई शुरूआत करने की तैयारी के बारे में बताया, निगमायुक्त ने कहा कि जल्द ही शहरवासियों को सहूलिय देते हुए उन्होंने फेंसला लिया है कि किसी भी व्यक्ति को अब हाउस टैक्स औैर वाटर टैक्स भरने के लिये निगम दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पडेेंगे। घर बैठे ही लोग अपना टैक्स भर सकेंगे।वरिष्ठ महापौर देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि आज सदन की बैठक निगम कमीश्रर से रूबरू होने के लिये ही रखी गई जिसमें पुराने मुद्दों पर चर्चा की गई, वहीं मेले को लेकर पार्षदों की नाराजगी पर उन्होनें कहा कि वह सरकार से बात करेंगे कि आखिर क्यों पार्षदों की अनदेखी की गई है।