सिटी में हो रहे अवैध निर्माणों में बाधा बन रहे अधिकारियों के हुऐं तबादले।
Citymirrors.in.फरीदाबाद नगर निगम कमिशनर मोहम्मद शाइन का तबादला गुड़गांव कमिशनर के रूप में कर दिया गया है। उनसे खटपट के कारण पिछले दो महीने से एक मंत्री जी उनका तबादला करवाने के लिये लगे हुऐं थे। वही ओल्ड जॉइंट कमिशनर अतुल कुमार का भी तबादला किया गया है। यें भी मंत्री जी के आंख का कांटा बने हुऐं थे । और उनके चाहतों के हो रहे अवैध निर्माण कार्यों के लिये मुसीबत बन गए थे। हरियाणा सरकार ने वीरवार को 20 सीनियर आईएएस अधिकारीयों के तुरंत प्रभाव से तबादले किए गए हैं, इनमें से कई अधिकारीयों को एडिशनल चार्ज सौपे गए हैं,जिसमें फरीदाबाद के डीसी अतुल कुमार द्विवेदी को फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया हैं,अब वह नगर निगम का कार्य भी देखेगें। आप तबादले की लिस्ट को स्वंय पढ़ सकते हैं। तबादले का यह दौड़ इस के आगे भी जारी रहेगा हैं। क्यूंकि जल्द ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला हैं, इससे पहले सरकार अपनी गोटी इधर -उधर फ़ीट करने में जुटी हुई हैं।