मोहन ऋषि स्कूल ने मेरिट प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया ।
citymirrors-news-बसलेवा कॉलोनी स्थित मोहन ऋषि स्कूल में मेरिट प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स और शिक्षको को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् कृष्णदत्त शास्त्री कहा कि बच्चों का परिक्षा परिणाम वास्तव में उनकी एकग्रता और मेहनत का परिणाम होता है। हर गुरु और माता पिता बच्चो को आगे बढ़ते देखना चाहते है। इसलिए छात्रों को उनका सम्मान करना चाहिए । इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रुचि शर्मा ने कहा बच्चो ने अभी आप लोगों को और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। अभी अाप ने एक स्टेप पार किया है। आगे भी आप ऐसा परिणाम लाकर गुरुजनों और माता पिता का नाम रोशन करगें। अच्छे परिणाम लाने वालों में पहली कक्षा की किरण और साक्षी ने अव्वल नंबर प्राप्ता किए। वहीं कक्षा दूसरी में रीता अौर दीया ने अव्वल नंबर लिए । कार्यक्रम के अंत में शिक्षाविद् मनीष गौतम ने टीचर्स और स्टूडेंट्स को इस कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई देत हुए कहा कि पौंधा तभी बढ़ा होता है। जब उसकी सही देखभाल की जाए । ऐसे ही स्कूल में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट्स को स्कूल मैनेजमेंट पौंधे की तरह सींचते हुए पेड़ बनाने का काम करता है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments