मोनल कुकरेजा के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार तीसरे वर्ष गोल्ड जीतने पर उद्योगपतियों ने सम्मानित किया।
CITYMIRR0RS-NEWS- आज राष्ट्रीय चैंपियनशिप2018 सोलन हिमाचल प्रेदेश से वापिस लौटने पर सी दास कंपनी में सेक्टर 24 में स्वागत किया गया इस अवसर पर सी दास कंपनी के चेयरमैन बी आर भाटिया , खेल परिषद के कार्यकारी उप अध्यक्ष दीप भाटिया , उद्योगपति शम्मी कपूर, उद्योगपति प्रदीप मोहंती , उद्योगपति सतीश भाटिया सी ऎ संगीत उपस्थित थे १० जून से १३ जून तक में चलने वाली वाको नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मोनल कुकरेजा ने ३७ किलोग्राम भार वर्ग में १० से १२ आयु वर्ग में किक लाइट इवेंट में गोल्ड मेडल और लाइट कोंटेकट इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीता। इस प्रकार से मोनल कुकरेजा लगातार तीसरे वर्ष चैंपियन बनी है और साथ ब्लैक बेल्ट भी हासिल करने में योग्य हो गई है।अभी पिछले दिनों ही मोनल ने रूस में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत कर देश का गौरव बढ़ाया था । रूस भेजने में फरीदाबाद के उद्योगपतियों ने मोनल को स्पॉन्सर किया था और रोटरी क्लब ने पिछले सप्ताह उसका स्वागत भी किया था। आज बी आर भाटिया के विदेश से लौटने पर मोनाल अपने माता पिता के साथ सीधे बी आर भाटिया जी से मिलने पहुंची सेक्टर 24 पहुंची जंहा सभी गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। रोटरी क्लब के तरुण गुप्ता , पहलवान अशोक मालिक , फुटबाल कोच महिंदर भाटिया, टेनिस कोच बालकिशन भाटिया ने भी मोनल को मुबारक दी है।