मेले में 500 से अधिक लोग ले चुके है जीवन रक्षक ट्रेनिंग
CITYMIRRORS-NEWS- 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेले में जीवन रक्षक ट्रेनिंग सिखाने का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यूनिवर्सल अस्पताल के डाक्टरो की अनुभवी टीम लोगों को इमरजैंसी, शारीरिक आपदा, आक्सीजन की कमी, फायर आपदा आदि से निपटने के कई तरह के उपाय बता रहे है। जिसे लोग काफी पंसद भी कर रहे है। यूनिवर्सल अस्पताल की टीम में डा. शैलेश जैन, डा. रीति अग्रवाल, डा. मनीष और गजेन्द्र के द्वारा लोगों को कम समय में मौत के आगोश में पहुंचने से बचने के उपाय बता रहे है। डा. शैलेश जैन ने बताया कि अगर मरीज की सांस रूक गयी हो तो किस तरीके से मरीज को कृत्रिम सांस दी जा सकती है। अगमर मरीज बेहोश हो तो उसको किस तरीके से इस अवस्था के दौरान सहायता की जा सकती है। इस तकनीक को सिखाया जा रहा है। अगर आपदा के वक्त इस तकनीक की सहायता ली जाये तो अवश्य ही मरीज को जीवन दान मिल सकता है यह टै्रनिंग हर घंटे में मेले में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक मेले में लगभग 500 से अधिक लोग जीवन रक्षक टै्रनिंग ले चुके है।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल अस्पताल इसके साथ एक अन्य सुविधा भी दे रहा है जो कि यूनिवर्सल केयर एम्बुलैंस है जिसे हिंदुस्तान के किसी भी कोने से फौन करने पर मंगाया जा सकता है।