दो बच्चों के साथ मां ने जहर खाया , बच्चों को हुई मौत
CITYMIRRORS-NEWS-खेड़ी पुल थाना क्षेत्र के इंदिरा कांप्लेक्स में एक महिला(सीमा, 35 साल) ने संदिग्ध हालत में दो बेटों को पिलाने के बाद स्वयं जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों बच्चों की मौत हो गई। सीमा सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में उपचाराधीन है। उसने पुलिस को बयान दिया है कि खुजली की शरीर में लगाने वाली दवा भूलवश पहले बच्चों को पिला दी और फिर स्वयं पी ली। सीमा का पति घनश्याम भी उसके बयान से इत्तेफाक रखता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला ने आज प्रात 6 बजे के करीब एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चो को सबसे पहले जहरीला पदार्थ खिला दिया और इसके बाद उसने स्वंय भी जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में दोनों मासूमों की मौत हो गई ,जबकि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे के दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया हैं जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। दोनों बच्चों के शवों को डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। वही बच्चों के पिता घनश्याम सेक्टर-14 स्थित एक निजी स्कूल में रात में चौकीदारी करते है, जबकि सीमा घर के पास एक निजी स्कूल में नर्सरी टीचर है। उसी स्कूल में बेटे दूसरी व नर्सरी कक्षा में पढ़ते थे। घनश्याम रात में ड्यूटी चला गया था। सोमवार सुबह ड्यूटी से लौटकर काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर कोई हलचल नहीं हुई। तब वह दीवार कूदकर घर के अंदर दाखिल हुआ। सीमा व दोनों बच्चे बिस्तर पर अचेत पड़े थे। वह पड़ोसियों की सहायता से तीनों को पास में एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा। वहां से उन्हें बादशाह खान अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, वहीं सीमा को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया। शाम को होश आने पर सीमा ने पुलिस को बयान दिया कि दोनों बेटों व उसे करीब एक सप्ताह से खुजली की शिकायत थी। वह पास में ही मेडिकल स्टोर से खुजली की दवा लेकर आई थी। उसने दवा को शरीर पर लगाने की बजाय भूलवश पहले बच्चों को पिला दिया, फिर खुद पी ली। इसके बाद उसे कुछ नहीं मालूम। पुलिस ने महिला के घर से खुजली की दवा की दो खाली शीशी भी बरामद की हैं। इस संबंध में खेड़ीपुल थाने के एसएचओ राकेश मलिक का कहना हैं कि इस घटना की सूचना हैं और इसके आगे की कार्रवाई के लिए आइओ को बादशाह खान अस्पताल में भेज दिया गया हैं और इस घटना की जांच जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी।