रावल पब्लिक स्कूल में मनाया गया मदर्स डे ।
CITYMIRRORS-NEWS-मिल्क प्लांट रोड स्थित रावल पब्लिक स्कूल में आज मदर्स डे के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर अन्त सदन कविता पाठ प्रतियोगिता बड़ी ही धूमधाम व उत्साहपूर्वक से मनाया गया। इसमें चार सदनों के कुल 24 स्टूडेंट्स ने कविता पाठ किया। लक्ष्मी बाई सदन को प्रथम सुभाष सदन ने दूसरा और गर्गी सदन व विवेकानंद सदन ने तीसरा स्थान प्राप्ता किया। इस अवसर पर प्राइमरी कक्षाओं की माताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं बच्चों द्वारा कविता पाठ भी प्रस्तुत किया गया। अंत में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन सीबी रावल प्रो चेयरमैन अनिल रावल व स्कूल प्रिंसिपल अशोक कुमार ने मदर्स डे पर सभी माताओं को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन सीबी रावल ने अपने संबोधन में कहा कि मां सिर्फ बच्चों और परिवार का ख्याल ही नहीं रखतीं बल्कि पूरा दिन काम भी करती हैं। मां त्याग बलिदान की मूर्ति है मदर्स डे के अवसर पर सभी माताओं को बहुत बहुत बधाई देता हूॅं। मदर्स डे के अवसर पर सभी माताओं को बहुत बहुत बधाई देता हूॅं।