फरीदाबाद क्षत्रिय नेता उमेश भाटी इनेलो मीडिया पेनलिस्ट नियुक्त ।
CITYMIRR0RS-NEWS- तिगांव विधानसभा के वरिष्ठ इनेलो नेेता ठाकुर उमेश भाटी को इनेलो द्वारा प्रदेश में मीडिया पेनलिस्ट बनाये जाने पर आज उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया एवं उन्हें इस नियुक्ति पर बधाईदी। इस मौके पर ठाकुर उमेश भाटी ने कहा कि आज इनेलो द्वारा उन्हे जो जिम्मेवारी सौैंपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से निभायेंगे और इनेलो को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे उन्होंने अपनी नियुक्ति पर इनेलो सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओउमप्रकाश चौटाला, प्रतिपक्ष के नेता भाई अभयसिंह चौटाला, सांसद श्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया और कहाकि इनेलो 2019 में हरियाणा में सत्तासीन होगी ओर हरियाणा के प्रत्येक वर्ग को सम्मान मिलेगा। उमेश भाटी ने कहा कि आज वर्तमान सरकार की कारगुजारियो से हर वर्ग परेशान है। सबसे ज्यादा आमजन इस सरकार की कार्यप्रणाली से दुखी हो चुका है। रोजाना पैट्रोल-डीजल के दामो में बढोतरी कर यह हर चीज को मंहगा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार का काम केवल घोषणांए करना है ना कि जनता को सुविधाएं देना इसीलिए अब जनता इनेलो का पूर्ण सहयोग करेगी।इस अवसर पर श्री भाटी का स्वागत करने वालों में गगन सिसोदिया,दीपु चौहान,लोकेश भदौरिया, राहुल पंवार, विक्रम सिंह,रिंकू तोमर, चेतन राघव, वशिस्ठ सिंह,सुबोध चंदवंशी, नितिन चौहान, दीपक भाटी, दीपक राठौर, निऱमर यादव, सतीश चंद्रवंशी, गंगा राम, रवि नंबरदार, परवीन कुमार, कालीचरन, रोहित कुमार, पिरींस चौधरी,शिव कुमार प्रधान, आशोक राजावत,शिशुपाल सिंह आदि उपस्थित थे।