पार्श्वनाथ सिटी मॉल के सिल्वर सिटी मल्टिप्लेक्स में लगी भयंकर आग।
CITYMIRR0RS-NEWS- सेक्टर-12 पार्श्वनाथ सिटी मॉल में मंगलवार की रात को सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स औड्डी-2 में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की हॉल पूरा जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही की उस समय शो नही चल रहा था । नही तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। देर रात लगी आग को बुझाने के लिये कई दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुँची । जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। मल्टीप्लेक्स के जनरल मैनेजर ने ज्यादा जानकारी देते हुऐ बताया की रात का आखरी शो खत्म होने के बाद टूटी हुई कई कुर्सियों को वेल्डिंग कर रिपेयर करने का काम चल रहा था । अचानक वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। गनीमत यह रही की कोई किसी की जान नही गई।