नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने बल्लभगढ़ निगम कार्यालय में शराब पीते पकड़े गए चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
CITYMIRRORS-NEWS- निगम आयुक्त ने बल्लभगढ़ निगम कार्यालय में शराब पीते पकड़े गए चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निगम आयुक्त ने यह कार्रवाई बल्लभगढ़ के ज्वाइंट कमिश्नर के रिपोर्ट के आधार पर की। ये चारों कर्मचारी पिछले दिनों शराब पीते पकड़े गए थे। लालाराम इंस्पेक्टर, मीटर रीडर विजय शर्मा ,क्लर्क संजय तेवतिया और राजेंद्र पटवारी शामिल है। जानकारी के अनुसार लालाराम निगम में यूनियन का प्रधान भी है। इसके अलावा मौके पर शराब पी रहा एक ठेकेदार यतेंद्र को भविष्य में कोई भी काम न देने के आदेश जारी किया है। नगर निगम ने कुछ दिनों पहले भी निगम मुख्यालय में आयुक्त आॅफिस के पीछे कूड़ेदान में शराब और बीयर की बोतलें मिली थीं। लेकिन कोई सबूत नहीं होने के कारण इस मामले की जांच को ठंडेबस्ते में डाल दिया गया। चार जून शाम को मीडिया का एक पत्रकार मुख्यालय में किसी काम से गया तो उसने वहां पर देखा कि चार कर्मचारी शराब पी रहे हैं। पत्रकार ने यह दृश्य कैमरे में कैद कर लिया। यह सब देखकर वहां शराब पी रहे एक कर्मचारी ने पत्रकार से हाथापाई की और उसका कैमरा तोड़ने की भी कौशिश की ।इसकी शिकायत पत्रकार ने बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी मे दी थी।इस मामले को मंगलवार नगर निगम सदन की बैठक में बल्लभगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी ने इस मुद्दे को उठाया था। वहीं उन्होंने नगर निगम के सदन की बैठक में निगम आयुक्त से समय-समय पर बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण करने की मांग की थी। इसके अलावा पार्षद ने निगम कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव भी दिया था। पिछले माह पड़ोसी जिले पलवल में भी जिला खेल अधिकारी को उनके कार्यालय में शराब पीते हुए पकड़ा गया था।संयुक्त आयुक्त की रिपोर्ट के बाद शराब पीने वाले चारों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया गया है।