कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर निगम कूड़ा नहीं उठा रहा है। लोगों ने कहा बंद करो नरक निगम ।
CITYMIRRORS-NEWS-नगर निगम के हवाले शहर की सफाई व्यवस्था का कितना बुरा हाल हुआ पड़ा है। इससे ही अंदाजा लगा सकते है कि अब लोगों को सफाई करवाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। कई बार नगर निगम के चक्कर काट कर और अधिकारियों के चक्कर काटकर लोग थक गए,तो लोगों को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। सेक्टर-23मद्रासी मंदिर के पास पिछले कई सालों से पड़े गंदगी के ढेर को उठवाने के लिए अदालत में याचिका डाली गई थी। कोर्ट ने 25 जनवरी को नगर निगम को आदेश देकर कूड़ा उठाने और सफाई करने के आदेश दिये थे लेकिन निगम ने अभी तक कोर्ट के आदेशों पर कार्रवाई नहीं की है। इसको लेकर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो लोगों ने बताया कि पिछले करीब 5सालों से कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगो में आरपी गोयल, नरेश कुमार, पप्पू, महबूब अली और समाजसेवी रवि सोनी ने बताया कि मंदिर के पास ही नगर निगम द्वारा कुछ दुकानें अलॉट की गई थी। लेकिन इन दुकानों को आज तक नीलाम नहीं किया गया है। जिस कारण यहां पर काफी मात्रा में जगह खाली है। इस खाली जगह पर लोगो द्वारा कूड़ा फेंकने के कारण कचरे का ढेर इकट्ठा हो चुका है। लोगों को कई बार समझाया लेकिन लोग मानते नही है। रवि सोनी ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी गलियों का कूड़ा इसी खाली जगहों पर डाल देते है। जब इस बारे में नगर निगम से शिकायत की जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है। लोगों ने बताया कि अगर हल्की सी बरसात आ जाए तो कूड़े के ढेर से बदबू उठनी शुरू हो जाती है। जिससे आस पास के दुकानदारों को परेशानी होती है। नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर एसी रावत को भी शिकायत देकर कूड़ा उठाने के लिए कहा लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरपी गोयल ने बताया कि जब स्थानीय लोग नगर निगम से शिकायत करते थक गए तो जिला अदालत का सहारा लिया। नवंबर 2016 में स्थानीय लोगों ने मिल कर कोर्ट में याचिका दायर की। इसके बाद कोर्ट ने भी सुनवाई करते हुए 25 जनवरी 2017 को निगम को आदेश दिया कि जल्द से जल्द कूड़े का उठान शुरू कर साफ सफाई कर दी जाए, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी नगर निगम ने सफाई नहीं की है। लोगों ने बताया कि इसको लेकर मंगलवार को फिर से नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को लेटर दिया है ताकि सफाई का काम शुरू हो सके