CITYMIRR0RS-NEWS- प्रेमिका द्वारा ब्लैकमैलिंग करने से तंग होकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद से प्रेमी फरार चल रहा था। डीएलएफ क्राईम ब्रांच को इस ब्लाईंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई। क्राईम ब्रांच प्रभारी नवीन पाराशर व उनकी टीम ने बेहद ही सूझ बूझ से इस केस को सुलझाने में ना केवल सफलता हासिल की, बल्कि हत्या के आरोपी को भी दबोच लिया। इससे पहले भी डीएलएफ क्राईम ब्रांच ने कई अनसुलझे केसों को बेहद ही बारीकी से सुलझाने में सफलता हासिल की है।
गौरतलब है कि सेक्टर 11 में रामनगर कॉलोनी में रहने वाले कुवरपाल की पत्नी पिंकी की हत्या दिनाक 12 अक्टूबर 2018 को कर दी गई थी, जिस पर थाना सेक्टर 7 में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी नवीन कुमार और उसकी टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए आरोपी विनय पुत्र बालकिशन निवासी हनुमान नगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डीसीपी क्राईम लोकेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी नवीन कुमार कि पूछताछ पर आरोपी ने बतलाया है कि उसके मृतका के साथ 2014 से अवैध सम्बन्ध थे। आरोपी विनय की 2009 में शादी हो चुकी है तथा आरोपी की दो लड़कियां भी हैं मृतका उसके बावजूद विनय पर शादी का दबाव डालती थी तथा कहती थी की अपनी पत्नी को तलाक दे दो और मुझसे कोर्ट मैरिज करलो। मृतका, आरोपी से पैसे को लेकर भी दबाव बनाती थी बार बार पैसे मांगती थी, इस वजह से आरोपी ने अपनी पत्नी के गहने भी बेच दिए थे। आरोपी ड्राइवरी का काम करता था उसकी इनकम भी ज्यादा नहीं थी।
मृतका बलात्कार के केस में फ़साने की धमकी देती थी
मृतका व आरोपी के अवैध सम्बन्धो के चलते आरोपी की पत्नी उसका घर छोडकर फरवरी माह से अपने पिता के घर रह रही थी। आरोपी मृतका के दबाव के चलते काम नही कर पा रहा था इस बात से परेशान होकर आरोपी ने मृतका को अपने रास्ते से हटाने के लिए 12.10.18 को मृतका को घर में अकेली पाकर उसके साथ पहले अवैध सम्बन्ध बनाए फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसके हाथो व चेहरे पर पत्थर मारकर ,वहां से फरार हो गया था।
घटना के बाद आरोपी अपने घर गया वहां से बाइक लेकर दिल्ली और नोएडा में फूटपाथ पर अपना समय बिताता रहा।
पैसे खत्म होने के बाद आरोपी अपने घर हनुमान नगर भारत कॉलोनी फरीदाबाद आ रहा था खेड़ीपुल से आरोपी को 12/10/18 धारा 302/376 450 IPC थाना सेक्टर -7 में गिरफ्तार किया गया।