घर की रजिस्ट्री न करवाने पर महिला को मारकर पानी के टैंकर में डाल दिया।

Citymirrors.in-गुमशुदा औरत की सेफ्टी टैंक से बरामद की नाश।मृतक अनामिका पिछले 1 हफ्ते से गुम थी।आपको बताते चलें कि दिनांक 6 मार्च 2019 को रवि कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी इस्माइलपुर फरीदाबाद ने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी अनामिका जोकि फाइनेंस कंपनी में काम करती है, जो किसी काम से गई थी और अभी तक घर नहीं पहुंची है।जिस पर थाना पल्ला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।मुकदमा की गहनता को देखते हुए अधिकारियों ने यह मुकदमा मिसिंग सेल फरीदाबाद को सौंप दिया था।मुकदमे की जांच संभालते ही मिसिंग सेल प्रभारी s.i. नरेंद्र शर्मा ने मुकदमे की गहनता को देखते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार के आदेश अनुसार एक टीम का गठन किया जिसमें ईएसआई जगमाल, एएसआई मनोज कुमार, सिपाही विजय और प्रताप शामिल किए गए।मुकदमे की जांच में मिसिंग सेल प्रभारी को दो व्यक्तियों अंबिका भगत एवं मधु तिवारी पर शक हुआ और उनको शामिल जांच किया गया।लगातार पूछताछ एवं गहनता से जांच करने पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सच बयान किया की वह अनामिका को अपने साथ कहीं ले गए थे और फिर अपने घर ले जाकर उसकी हत्या कर दी।प्रभारी मिसिंग सेल एस आई नरेंद्र शर्मा ने बताया की अंबिका भगत एवं मधु तिवारी ने प्लाट खरीदने के नाम पर पिछले 4 वर्षों से अनामिका को किस्तों पर पैसे देते आ रहे थे।पूछताछ पर आरोपियों ने बताया की जब प्लाट की किस्त पूरी हो गई तो आरोपियों ने मृतक अनामिका को कहा कि वह रजिस्ट्री कराए जिस पर मृतक अनामिका टालमटोल करने लगी।अंबिका एवं मधु तिवारी ने अनामिका की हत्या करने का प्लान बनाया और प्लान के तहत उन्होंने 6 मार्च 2019 को अनामिका को एलआईसी कराने के बहाने से अपने घर ले जाकर उसकी हत्या कर दी और घर में बने सेफ्टी टैंक में उसकी डेट बॉडी डाल दी थी ताकि किसी को शक ना हो।मिसिंग सेल व उनकी टीम ने हत्या का शक होने पर डीएलएफ क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर तफ्तीश को आगे बढ़ाया और दिनांक 10 मार्च 2019 को छापेमारी कर आरोपी अंबिका भगत निवासी छपरा बिहार एवं मधु तिवारी निवासी छपरा बिहार को एनएचपीसी रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक अनामिका के नाश को दिनांक 10 मार्च 2019 को आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के घर मोल्ड बंद एक्सटेंशन दिल्ली के सेफ्टी टैंक से बरामद कर लिया गया है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments