शहर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट होना का दावा कर रही है। वहीं सरे आम तलवार से काट कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया।

Citymirrors.in-लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की यह कैसी मुस्तेदी। सेक्टर22 में एक युवक को सारे आम तलवार से काट कर मौत के घाट उतार दिया जाता है। पुलिस देख ले सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों को कैसे सरेआम एक युवक पर ताबड़तोड़ तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद की है जहां दिनदहाड़े एक युवक को तलवार से काट दिया गया, घटना 16 April दोपहर लगभग पौने एक बजे की है, मौके पर मौजूद चश्मदीद के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और कार सवार युवक से कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद एक युवक ने अपने साथ लाई गई तलवार से युवक पर हमला कर दिया और हमला करने के बाद एक युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गया और दूसरा पैदल ही भाग गया।
वहीं पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि किसी लड़के को तलवारों से काट दिया गया मौके पर काफी खून फैला हुआ था, फिलहाल मामला पुरानी आपसी रंजिश का लग रहा है, तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है और क्यों हत्या की गई और इसमें कौन-कौन आरोपी हैं फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।सरेआम हुई युवक की हत्या के बाद सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली फरीदाबाद पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े होना लाजमी हैं।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments