लव मैरिज करने वाली बहु ने अपने भाई के साथ मिलकर पति और ससुर की थी, हत्या।
CITYMIRR0RS-NEWS- सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के नवीन नगर में बुधवार की रात 12 साल पहले लव मैरिज करने वाली बहु ने अपने भाई के साथ मिलकर पहले सोते हुए अपने ससुर के सिर पर तवा मारकर हत्या कर दी उसके बाद पति को भी सोते हुए पत्थर मारने के बाद गला दबाकर मार डाला। सीआईए डीएलएफ पुलिस ने दोनों ही भाई बहन को पति और ससुर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है, जहां आरोपी बहु पूजा ने बताया कि पति और ससुर उसे परेशान करते थे और उसके साथ रोजाना लडाई झगडा करते थे।
लव मैरिज करने वाली लडकी अपने प्रेमी यानि कि पति और उसके पिता को घर में होने वाली कहासुनी पर मौत के घाट उतार देगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था, सबको हैरान कर देने वाला मामला सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के नवीन नगर का है जहां कमरे में सो रहे पिता-पुत्र की बहु पूजा और उसके भाई ने मिलकर हत्या कर दी। वारदात को बुधवार की रात अंजाम दिया गया, जिसमें पहले 65 वर्षीय ससुर सियाराम को सिर में तवा मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर पति विनय को सिर में पत्थर मारने के बाद गला दबाकर मार डाला। दोनों के शव को खुर्द – बुर्द करने के लिये भाई बहन ने मिलकर सुबह मकान से 200 मीटर दूरी पर जगमान एन्क्लेव के पास फेंक दिया। जहां मौके पर पहुंची सराय थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम करवाया और जांच डीएलएफ सीआईए को सोंप दी गई जिन्होंने दुसरे दिन ही डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बहु पूजा और उसके भाई खेमपाल को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से 4 दिन की रिमांड ली गई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएलएफ सीआईए ब्रह्म सिंह ने बताया कि पूजा ने 12 साल पहले ही विनय से लव मैरिज की थी और अब घर में अपसी कहासुनी को लेकर उसने अपने भाई को बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पूजा ने बताया कि उसका पति और ससुर उसे रोजाना परेशान करते थे उसके साथ झगडा करते थे मारपीट करते थे इसलिये उसने अपने भाई के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी।