40 वर्षीय एक शख्स की गला घोंट कर हत्या, जुर्म छुपाने के उद्देश्य से बाईपास के पास फेंका, लाश की पहचान नहीं,केस हुआ दर्ज।
CITYMIRR0RS-NEWS- शहर बल्ल्भगढ़ इलाके में आज सुबह एक 40 वर्षीय शख्स की लाश पड़ी हुई हालत में मिली हैं, पुलिस की माने तो इस शख्स की हत्या कहीं और की गई हैं। यहां पर अपना जुर्म छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम एंव पहचान के लिए बी.के अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। एसएचओ प्रीतपाल सांगवान का कहना हैं कि उनके चौकी इंचार्ज को आज सुबह सूचना मिली थी कि सेक्टर -65 के समीप बाईपास रोड पर एक शख्स की लाश लावारिश अवस्था में पड़ी हैं, इसके बाद वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस जांच के दौरान पता चला की मरने वाले शख्स की उम्र तक़रीबन 40 -42 साल हैं, उसकी गला घोंट कर हत्या की गई हैं और सबूत नष्ट करने की नियत से उसकी लाश को यहां पर फैंक दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि मरने वाले के एक हाथ पर निर्मला व दूसरे हाथ पर कालू लिखा हुआ था सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि इस डेड बॉडी की पहचान अभी तक हुई नहीं हैं और इस शख्स की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई हैं।