CITYMIRR0RS-NEWS- भतौला गांव से सात दिन पहले अपहृत हुए 10वीं कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। छात्र का शव उसके रिश्ते के चाचा के घर के अंदर रजाई में लिपटा हुआ मिला है। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। छात्र की सिर में चोट मारकर हत्या की गई है। ग्रेटरफरीदाबाद के भतौला गांव निवासी साहब सिंह परचून दुकानदार हैं। उनका बड़ा बेटा 18 वर्षीय मनीष सेक्टर 9 में एक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। मनीष का एक छोटा भाई और बहन है। 11 जुलाई की सुबह 11 बजे वह घर से मोटरसाइकिल लेकर किसी काम से निकला था। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका । गायब होने के बाद उसकी मोटरसाइकिल लावारिश हालत में सेक्टर-85 में मिली थी। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। छात्र का शव मिलते ही गांव में छात्र का पिता बेहोश हो गया।सेक्टर-78 में थी मोबाइल की अंतिम लोकेशन:
डीसीपी सेंट्रल लोकेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा, सेंट्रल प्रभारी संदीप मोर और एएसआई विजय खन्ना को सौंपी हुई थी। पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी। लेकिन छात्र की मोटरसाइकिल गांव से बाहर जाती हुई नजर नहीं आ रही थी। वहीं तकनीकी जांच से पता चला था कि उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन सेक्टर-78 के पास आ रही थी। लेकिन उसका मोबाइल बरामद नहीं हो पाया था।
औरतों ने बताया छात्र घर की छत पर देखा था:
मंगलवार दोपहर को पुलिस की टीम भतौला गांव में छात्र की तलाश में घूम रही थी। इसी दौरान पुलिस को कुछ औरतों ने बताया कि 11 जुलाई की शाम को छात्र को उसके कुनबे के चाचा सुरेंद्र के घर की छत्त पर देखा था। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम इस घर के अंदर चली गई। घर के अंदर जाने पर पुलिस टीम को एक बंद कमरे के अंदर से दुर्गंध आई। पुलिस ने कमरे का ताला खुलवाया तो उसके अंदर रजाई में प्लास्टिक की रस्सियों से बंधा हुआ शव पड़ा हुआ था। जब पुलिस ने रजाई से रस्सी खोली तो उसमें छात्र का शव निकला। छात्र के शव को देखकर पुलिस भौंचक रह गई। शव मिलने का पता चलने पर घर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। घर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पीजीआई रोहतक में होगा शव का पोस्टमार्टम:
खेड़ी पुल थाना पुलिस ने शव को भतौला गांव से कब्जे में लेकर बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। यहां शव की हालत देखकर डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि शव के पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जरूरत है। इसलिए वह यह पोस्टमार्टम नहीं कर पाएंगे।