शराब पी रहे युवकों ने अपने एक दोस्त की ईटें मार-मार कर की हत्या
CITYMIRR0RS-NEWS- सूर्य विहार पार्ट -2 में आज तड़के करीब तीन बजे दो लड़कों ने अपने दोस्त को ईटें मार मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बी. के अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। पल्ला थाना पुलिस ने मृतक के पिता अशोक की शिकायत दोनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस की माने तो इस वक़्त पुलिस आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
एसएचओ अनिल कुमार का कहना हैं कि उन्हें आज तड़के तक़रीबन साढ़े तीन बजे सूचना मिली की सूर्य विहार पार्ट -2 में एक 21 वर्षीय विवेक की हत्या कर दी गई हैं। इसके बाद वह अपने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। उनका कहना हैं कि जांच के दौरान मालूम हुआ कि विवेक, पंकज व उज्जवल एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान विवेक की इन दोनों के साथ किसी बात को लेकर तू तू मै मैं हो गई जोकि बाद में मारपीट का उग्र रूप ले लिया।
उनका कहना हैं कि विवेक की हत्या उसके दोनों दोस्तों ने ईटें मार -मार कर की हैं, विवेक दिल्ली के एक क्लब में नौकरी करता था और आरोपी लड़के उसके घर के आसपास के ही रहने वाले हैं। उनका कहना हैं कि पुलिस ने विवेक के शव को अपने कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। इस वक़्त पोस्टमार्टम की तैयारी बादशाह खान अस्पताल में की जा रहीं हैं। उनका कहना हैं कि मृतक विवेक के पिता अशोक की शिकायत पर आरोपी पंकज व उज्जवल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और अभी एक आरोपी उज्जवल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।