ऑनर किलिंग मामले में युवक की गई जान, गुस्साएं परिजनों ने लगाया जाम , एक आरोपी शाम तक हुआ गिरफ्तार।
CITYMIRR0RS-NEWS- ऑनर किलिंग मामले में कई दिनों से लापता युवक की लाश मिलने पर गुस्साएं परिजनों ने सैनिक कॉलोनी मोड़ पर जाम लगा दिया। करीब 2 घंटे जाम लगने के कारण सड़क के दोनो और जाम लग गया। पुलिस इसे ऑनर किलिंग मान कर चल रही है।वाही परिवर के लोग आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। लोगों में पुलिस को लेकर भी काफी गुस्सा दिखाई दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझने के बाद जाम खुलवाया। वही शाम होते होते नेहरू कॉलोनी निवासी मृतक संजय के हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी से क्राइम ब्रांच पूछताछ जारी है ।आपको बताते चलें कि मृतक संजय की मां ने 19 अगस्त को सैनिक कॉलोनी चौकी में आकर एक दरखास दी थी, कि उसका बेटा दिनांक 16 अगस्त 2018 से बिना कुछ बताए घर से कहीं चला गया है।
हमने अपने लेवल पर काफी जगह तलाश कर लिया है। लेकिन अभी तक नहीं मिला।कृपया करके कार्यवाही की जाए और हमारे लड़के की तलाश की जाए।19 तारीख को ही थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।आज मृतक परिवार के सदस्यों ने थाने में बताया कि हमें सलीम पर शक है।जिस पर सलीम को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अरोपी ने बताया कि मैंने योजना के अनुसार, संजय के साथ बैठकर दारु पी थी ।उसके बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी जिसकी डेड बॉडी सैनिक कॉलोनी के खाली जगह कीकर के पेड़ों में फेक दिया था।पूछताछ में पता चला कि मृतक संजय ने आरोपी की बहन से पिछले साल शादी कर ली थी। आरोपी रंजिश पाले हुए था बदले की फिराक में था, रंजिश के चलते आरोपी ने चाकू मारकर हत्या कर दी।आरोपी की निशानदेही के बाद मृतक संजय की डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भेज दिया गया है।आरोपी से पूछताछ जारी है और अब गुमशुदगी वाला मुकदमा धारा 302 हत्या के तहत दर्ज कर लिया गया है।