बीती रात बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में बदमाशों ने एक दुकानदार को चाकुओं से गोद कर परिजनों के सामने की हत्या
CITYMIRR0RS-NEWS- बीती रात बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में एक परचून की दूकान चलाने वाले शख्स ने जब बदमाशों को अपने दुकान के सामने शराब पीने से मना किया तो बदमाशों ने उसे चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। बीचबचाव करने आए परिवार के दो सदस्यों को भी पीट -पीट घायल कर दिया। शहर बल्लभगढ़ थाने के एसएचओ प्रीतपाल सांगवान का कहना हैं कि इस मामले सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी भरतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और बाकि के सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायलआजाद की माने तो उसकी बल्ल्भगढ़ में परचून की दूकान हैं, कल देर शाम को उसकी दूकान के सामने कुछ लोग शराब पी रहे थे, जब उसने और उसके भाई जितेंद्र ने उन लोगों को शराब पीने से मना किया और कहा कि इस वक़्त दुकानदारी का वक़्त हैं, कृपया यहां शराब न पीए। इस बात को लेकर बदमाश भरतपाल व उसके साथियों ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। उनका कहना हैं कि इसके बाद वह दोनों भाई अपने घर वापिस आ गए के बाद रात के करीब साढ़े 10 बजे बदमाश भरतपाल 20 -22 लोगों के साथ उसके घर पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान भरतपाल ने उसके भाई जीतेंद्र को पकड़ कर घर से थोड़ी दूरी पर ले गया और बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया जिससे जीतेंद्र सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उनका कहना हैं कि इससे पूर्व में उसने व उसके परिजनों ने जीतेंद्र को बचाने की बहुत कोशिश की पर उन बदमाशों ने उसे और घर की एक महिला को पीट -पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में शहर बल्लभगढ़ थाने के एसएचओ प्रीतपाल सांगवान का कहना हैं कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया जहां आज उसकी पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया गया हैं और इस हत्या कांड के मुख्य आरोपी भरतपाल को गिरफ्तार कर लिया हैं और बाकि के बदमाशों को भी शीध्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।