CITYMIRR0RS-NEWS- एनआईटी नगर निगम की तोड़फोड़ दस्ते क्र द्वारा आज राहुल कालोनी में अवैध रूप से सड़क किनारे बने झुग्गियों को बुल्डोजर की सहायता से कुचल दिया गया। अधिकारीयों की माने तो आज तक़रीबन 70 झुग्गियों को तोडा गया हैं और खाली जगहों पर सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। एसडीओ वीरेंद्र पाहिल का कहना हैं कि पिछले कई सालों से एनएच 3 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल के समीप राहुल कॉलोनी में सड़क किनारे अवैध रूप से झुग्गियां बना कर लोग रह रहे थे। लोग सड़कों की जमीनों पर कब्जा बरसों से जमाए हुए थे जिसे आज नगर निगम ने खाली करा लिया, सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि अभी तक 70 झुग्गियों को तोड़े जा चुके हैं। बताते हैं कि खाली कराई गई जमीनों पर सड़कों की चौड़ाई करने के उद्देश्य से बढ़ाई जाएगी जिससे दैनिक लोगों को वहां से गुजरने में आसानी होगी।