सिटी में सफाई करने वाली चाइनीज कंपनी इको ग्रीन को हटाने को लेकर सभी पार्षद एकमत
Citymirrors-news-सिटी में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली चाइनीज कंपनी इको ग्रीन को हटाने पर नगर निगम सदन की बैठक में सोमवार को जोरदार हंगामा हुआ । पार्षद दीपक यादव ,अजय बैंसला, कुलबीर तेवतिया सहित सभी पार्षदों ने इको ग्रीन कंपनी को हटाने पर अपनी सहमति दी ! इस पर आयुक्त मोहम्मद शाइन ने उनकी हां में हां मिलाते हुए कानूनी तरीके से इस कंपनी को हटाने पर अपनी सहमति दी। इस बीच सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र गुर्जर एवं डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने इको ग्रीन कंपनी को हटाने पर 45 दिन का समय दिया ! नगर निगम सदन की सोमवार को आयोजित बैठक में कमिश्नर मोहम्मद शाइन की उपस्थिति के बाद पार्षदों में संतोष दिखाई दिया ! सभी पार्षदों ने बारी बारी से अपने वार्ड की समस्याओं को रखा ! सदन के प्रस्ताव में कुल 59 मद रखे गए थे ! जिन पर बारी बारी से चर्चा की गई। बैठक में पार्षद दीपक यादव ने नगर निगम सभागार के ख़स्ताल का मुद्दा भी सदन में उठाया। जिस सभागार में सदन की बैठक हो रही है। उसे पहले ही जजर्र खोषित कर दिया गया है। इस पर सदन में सभी ने इस बात का समर्थन किया।बैठक में मुख्य तौर पर फरीदाबाद में व्याप्त गंदगी पर पार्षदों में रोष दिखाई दिया।महिला पार्षद ललिता यादव , जितेंद्र भडाना, राकेश भडाना , विकास भारद्वाज , संदीप भारद्वाज , अजय बैसला , गीता रक्षपाल ने मुख्य तौर पर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी दिखाई !
इन सभी ने इको ग्रीन कंपनी के अधिकारियों पर शिकायत देने पर धमकाने व दादागिरी करने का आरोप लगाया ! पार्षद मनोज नासवा , बिल्लू पहलवान ने यही कहा क कि इको ग्रीन कंपनी को हटाने से पहले नगर निगम अपने तौर पर व्यवस्था कर ले !
कमिश्नर मोहम्मद शाइन ने सदन में सुझाव दिया कि कर्मचारियों को प्रत्येक वार्ड में अनुपात के हिसाब से नियुक्त किया जाएगा ! अभी तक समस्या यह है कि कई वार्डों में सफाई कर्मचारी अधिक हैं तो कईयों में बहुत कम , इस समस्या को सुलझाने के लिए एक कमेटी बना दी जाए वहीं इसका समाधान करें ! वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश भडाना ने अरावली क्षेत्र में मरे हुए पशु फेंके जाने पर आपत्ति जताई तो पार्षद जितेंद्र भडाना ने कहा कि सफाई करने वाली कंपनी इको ग्रीन को पेमेंट का भुगतान पार्षदों की एनओसी के बाद ही किया जाए !
बैठक में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने डिस्पोजल सफाई पर जोर दिया ! उन्होंने कहा यदि डिस्पोजल सही तरीके से साफ हो जाए तो सीवर समस्या समाप्त हो जाएगी ! पार्षदों ने जब अपने वार्ड की समस्याएं रखी तो अधिकारी उन पर लीपापोती करते हुए जवाब देते रहे! इस पर भी पार्षदों में नाराजगी थी ! पार्षद ललिता यादव और जयवीर खटाना ने बैठक का समय फिक्स करने पर जोर दिया ! इन के सवाल पर मेयर सुमन बाला ने 45 दिनों बाद बैठक करने का आश्वासन दिया !