प्याली चौक से डबुआ कॉलोनी के लिए बनाई जा रही आरएमसी की सड़क मैं गड़बड़ी पाएं जाने पर नगर निगम आयुक्त मोहम्मद शाइन ने जांच के आदेश दिए।
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त मोहम्मद शाइन ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए प्याली चौक से डबुआ कॉलोनी के लिए बनाई जा रही आरएमसी की सड़क मैं निगम अधिकारियों एवं ठेकेदारों की भारी अनियमितताओं के पाय जाने पर इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए यही नहीं निगमायुक्त ने आज जारी अपने आदेशों में वित्त प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि जब तक किसी भी मामले में कोई पेमेंट ना की जाए जब तक अधिकृत अधिकारी इन मामले में फाइनल निर्णय ले लें मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम आयुक्त आज शहर के दौरे के दौरान अचानक प्याली चौक के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्याली चौक से डबुआ कॉलोनी तक की सड़क को चौरा करने का काम चल रहा है और आरएमसी कि यह सड़क बनाई जा रही है लेकिन जब निगमायुक्त ने पास जाकर देखा तो पाया कि सड़क निर्माण में मानकों का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है मैं तो सड़क के लिए पूरी तरह से नियमानुसार बेस बनाया गया था नहीं कंक्रीट की लेयर ही डाली गई थी केवल एक प्लास्टिक की पन्नी बिछाकर उस पर ऊपर की लेयर की आरएमसी डालने की तैयारी चल रही थी निगमायुक्त ने जब यहां पर काम कर रहे लेबर से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह काम निगम के ठेकेदार सतवीर द्वारा किया जा रहा है तथा इस काम की मॉनिटरिंग निगम के कार्यकारी अभियंता अरविंद कुमार की देखरेख में हो रहा है सड़क के निर्माण में मिली भारी अनियमितताओं के चलते निगमायुक्त ने लेबर से तुरंत काम रोकने के निर्देश दिए लेकिन जब लगभग आधा घंटा बाद निगमायुक्त वापसी में वहां से निकले तो उन्होंने देखा कि सड़क बनाने का काम तब भी बदस्तूर जारी था अभी भी थी जिस पर कठोर कार्रवाई करते हुए निगमायुक्त ने इस पूरे मामले की जांच एक तीसरी एजेंसी से कराने के निर्देश दिए हैं