पार्षदों को अब हर महीने 15 लाख मिलेंगा विकास कार्यों के लिये, वही सदन की बैठक में हुआ फैंसला,पाली में नहीं बनेगा बूचडखाना। कई पार्षदों ने किया सदन का बहिष्कार।



सदन की बैठक में आज कुछ ज्यादा मुद्दे नहीं रखे गये। पार्षद अजय बैसला ने अपने वार्ड में नगर निगम द्वारा हो रहे विकास कार्यों की तारीफ की। उनका पार्षद बिल्लू पहलवान ने भी समर्थन किया। मगर शहर के दो बडे मुद्दों पर जमकर बहस हुई जिसमें पहला गर्म मुद्दा पाली में बनने वाले बूचडखाने का उठाया गया, जिसे सदन की बैठक में रखा गया और मांग की गई कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी बूचडखाना बनने नहीं दिया जाये, जिसे सदन में सर्व सहमति से पास कर दिया गया, अब पाली में बनने वाला बूचडखाना वहां नहीं बनाया जायेगा।
वहीं बैठक में शहर के विकास को लेकर और जनता की मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई, जिसे मानते हुए सदन ने पास किया है कि प्रत्येक वार्ड के लिये प्रत्येक पार्षद को एक साल में 2 करोड रूपये दिये जायेंगे, ये पैसा पार्षद को चार किस्तों में 50- 50 लाख रूपये करके दिया जायेगा ताकि पार्षद अपने अपने वार्डो की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर सके।