मंगलवार को होने वाली नगर निगम सदन की बैठक में हो सकता है हंगामा।
Citymirrors.in-नगर निगम सदन की पांच फरवरी को होने वाली बजट बैठक हंगामेदार हो सकती है। सफाई व्यवस्था, सीवर जाम और अवैध निर्माण के मामले में नगर निगम पार्षद अधिकारियों को घेरेंगे। इस बार शहर के विकास के 41 मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रस्तावित बजट 2300 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष 1800 करोड़ का बजट तैयार किया गया था। बैठक में पार्षदों की ओर अवैध निर्माण का मुद्दा भी छाया रहेगा। इसके अलावा 11 अधिकारी, कर्मचारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। अब देखना है कि सदन की बैठक में पार्षद अधिकारियों की कार्यप्रणाली का किस तरह विरोध जताते हैं। वैसे एनआइटी से जुड़े पार्षद बीर सिंह नैन, सुरेंद्र अग्रवाल और ललिता यादव ने पिछले सप्ताह ही निगमायुक्त अनीता यादव से मिलकर सीवर तथा दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर करने की अपील की थी। मेरे वार्ड में कई बार दूषित पानी आता है। सारन चौक के आसपास अतिक्रमण भी है। इसके अलावा कई पार्षद अपने एरिया में ढप पड़े काम को लेकर हंगामा कर सकते है।