भारी पुलिसकर्मी की मोजुदगी में नगर निगम ने सीलिंग और तोड़फोड़ की करवाई को अंजाम दिया।
Citymirrors.in-फरीदाबाद में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों ,शोरूम,ढाबों पर निगम विभाग ने शिंकजा कसते हुऐं सीलिंग और तोड़फोड़ की करवाई की। भारी पुलिसबल और 10 के करीब जेसीबी मशीने मौजूद रही। इस करवाई के दौरान कांग्रेसी नेेता सुमित गौड , विकास चौधरी, व्यपारी नेता वासदेव अरोरा , आईएनएलडी प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे। आज सेक्टर 11 और 12 के डिवाइनिंग रोड पर कार्रवाई करते हुए लगभग 103 प्लॉटों को सील कर दिया है, हालाकि इस दौरान व्यापारियों द्वारा विरोध करने पर पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।निगम विभाग द्वारा सील किए गए 103 प्लॉटों में कई फैक्ट्रियां, अवैध रूप से खोले गए ढाबे और इनेलो का जिला कार्यलय भी शामिल है, जिसे निगम की टीम ने सील कर दिया है। वहीं प्रशासन ने मैराथन कंपनी और एक फर्म को सील कर दिया है, बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर कर्मी काम कर रहे थे जो अंदर ही बंद है। वहीं निगम द्वारा जारी इस कार्रवाई के दौरान विरोध में उतरे व्यापारियों और पुलिस टीम में गहमा- गहमी का माहौल जारी है।