डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर-9 में हुई वैदिक गणित की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता
CITYMIRRORS-NEWS-डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर-9 में रविवार को अबेकस व वैदिक गणित की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका आयोजन अमेजिंग ब्रेनी किड्स की और से किया गया। जिसमें करीब 125 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रायपुर छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। 4 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों के लिए हुई इस प्रतियोगिता में अबेकस के 40 व वैदिक गणित के 30 सवाल दिए गए। प्रतियोगिता का रिजल्ट डेढ़ घंटे में घोषित किया गया। इसके बाद विजयी प्रतिभागी छात्रों को मेडल व ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्यतिथि के रुप में मेयर सुमन बाला मौजूद रही । वहीं डॉयरेक्टर डीसी मॉडल स्कूल के पवन गुप्ता, एडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डायरेक्टर सुरेश चंद्र व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए मेयर ने बच्चों को और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी । और आयोजकों को और डीसी मॉडल स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता को इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन के लिए सहयोग करने पर धन्यवाद किया । और बच्चों को देश के भविष्य बताते हुए इसी तरह आगे बढ़ने के लिए बस्ट ऑफ लक कहा । प्रतियोगिता में वैदिक गणित ग्रुप बी में पलक जैन ग्रुप ए में अयाना लेवल-7 में और 8अभय चौहान लेवल-6 में ग्रुप सी में इशिता पांडा के साथ ही अन्य ग्रुपों में संदेश चटानी, शिविका अग्रवाल, येरा सुशांत, चारवी कपूर, रिया अहूजा, तृथी जैन, चेतन्या शरीन, हरनव डरोलिया, अभय चौहान अलग-अलग श्रेणी में विजेता बने।