विपुल मोटर्स में मारुति सुजकी की नई आर्टिगा कार लॉन्च करने पहुंचे उद्योगपति,वीजी इंडस्ट्रीज के एमडी और सेक्टर-21बी आरडब्लयूए के प्रधान नवीन सूद ।
Citymirrors-news-राष्टीय राजमार्ग स्थित विपुल मोटर्स में कार लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मोके पर मुख्यथित के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति,वीजी इंडस्ट्रीज के एमडी और सेक्टर-21बी आरडब्लयूए के प्रधान नवीन सूद मौजूद रहे। इस शुभ मोके पर विपुल मोटर्स की और से मारुति सुजकी की नई आर्टिगा कार की लॉन्चिंग नवीन सूद ने की । इस अवसर पर मुख्यातिथि नवीन सूद ने विपुल मोटर्स के यूनिट को बधाई देते हुऐं कहा कि मारुति कार के फील्ड में हमेशा ही अव्वल रही है। आर्टिगा कार भी लोगो की पहली पसंद बनेगी । ऐसा उनका मानना है । इस अवसर पर विपुल मोटर्स के महाप्रबंधक एस एस गोयल ने आर्टिगा कार के बारे में जानकारी देते हुऐं बताया कि यह कार पेट्रोल में 1500 सीसी वही डीजल में 1300 सीसी इंजन के साथ आ रही है। आर्टिगा डीजल व पेट्रोल में स्मार्ट हाइब्रीड टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध होंगी। इस कार में सुरक्षा के हिसाब से बहुत सारे फीचर मौजद है। इस अवसर पर समाजसेवी सीएल जैन भी मौजूद रहे।आ