श्री नवयुवक रामलीला कमेटी ने हवन कर शुरू की तैयारियां।
Citymirrors.in-श्री नवयुवक रामलीला कमेटी ने बुधवार को हवन कर रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कमेटी की तरफ से हर साल सराय झारिया मार्केट के पास खाली मैदान में बड़ी धूम – धाम से रामलीला का मंचन किया जाता है।इस बार भी कमेटी अपनी इसी जगह पर रामलीला का मंचन करेगी। श्री नवयुवक रामलीला कमेटी 2003 से लगातार रामलीला का मंचन कर रही है। इस साल 16वीं बार कमेटी की तरफ से रामलीला का शानदार मंचन किया जाएगा।बुधवार से रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियों की शुरूआत भूमि पूजन व हवन कर की गई। हवन करने के बाद कमेटी के सदस्यों ने हनुमान जी की पताका फहराकर विधिवत रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू की । मौके पर श्री नवयवुक रामलीला कमेटी संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि श्री नवयुवक रामलीला कमेटी बहुत की शानदार तरीके से रामलीला का मंचन करती है। सबसे खास बात यह रहती है कि हम लोग खुद रिहर्सल कर रामलीला के अलग – अलग किरदारों को निभाते हैं। रामलीला का मंचन करने के लिए बाहर से कोई कलाकार नहीं बुलाया जाता। साल 2003 से ही यह पंरपरा चली आ रही है। इस मौके पर श्री नवयुवक रामलीला कमेटी में प्रधान राकेश चौहान ने बताया कि सभी लोग अपनी रुचि के अनुसार रामायण के किरदार का चुनाव कर उसकी तैयारी करते हैं और मंचन पर अभिनय करते हैं। रामलीला के मंचन में हम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। शानदार लाइटों व साउंड सिस्टम के साथ यह आयोजन किया जाता है। जिस जगह पर हम रामलीला का आयोजन करते हैं, वहां पर काफी बड़ा मैदान है, जहां लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाती है। रामलीला देखने आने वाले किसी भी दर्शक को हम नीचे जमीन पर नहीं बैठाते।मैदान में हजारों कुर्सियां लगाई जाती हैं। पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाती है। वहीं रोजाना ही शहर के प्रभुत्व लोगों को बुलाकर सम्मानित करते है। श्री नवयुवक रामलीला कमेटी में हर बार की तरह इस बार भी उप प्रधान जगबीर चौहान, कैशियर अमित शर्मा ,विनोद कुमार,विनय शर्मा,पवन चावला,रिंकू व डायरेक्टर सुनील दत,नेत्रपाल सोलंकी सहित युवाओ का व लोगों का अपार सहयोग रहता है।