110 करोड़ रुपए की सड़क बनी पार्किंग।
CITYMIRR0RS-NEWS- 110 करोड़ रुपए की लागत से बना पेरीफेरी रोड नीलम-बाटा रोड पर जिला प्रशासन व पुलिस की लापरवाही के चलते इन दिनों अवैध रुप से पार्किंग का स्थल बनकर रह गया है। पूरी तरह से सीमेटिंड बने इस रोड पर फरीदाबाद के कई नामी होटल, बैंक व फोर्टिस एस्कॉट्र्स अस्पताल स्थित है, जो आजकल इस सडक़ को अपने पार्किंग स्थल के रुप में इस्तेमाल कर रहे है,रोड के आधे हिस्से पर बन रही पार्किंगों से शहर की सबसे व्यस्तम इस सडक़ पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जो सरकार की अनूठी योजना को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है। इस सडक़ को चौड़ा करके बनाने में बडखल क्षेत्र की भाजपा विधायक सीमा त्रिखा का यह प्रयास था कि पूरे बडखल क्षेत्र में पेरीफेरी रोड बना लोगों को जहां कनेक्टिविटी को लेकर बेहतर सुविधा प्रदान की जाए वहीं शहर की सुंदरता को भी चार चांद लगाकर क्षेत्र को स्मार्टसिटी बनाया जा सके। लेकिन कुछ लोगों के व्यावसायिक प्रयोग के चलते यहां से रोजाना गुजरने वाले हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी बात तो यह है कि यहां थाना कोतवाली भी स्थित है और पुलिस के सामने सरकारी रोड पर लोग खुलेआम पार्किंग करके न केवल सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है, बल्कि निगम द्वारा खर्च किए गए करोड़ों रुपयों का भी दुरुपयोग कर रहे है। शहर की इस पॉश सडक़ की एक पूरी लेन पर वाहनों के खड़े होने से अक्सर यहां जाम की स्थिति बन जाती है क्योंकि यहां लोग अपनी आड़ी तिरछी गाडिय़ां खड़ी कर देते है। सबसे ज्यादा फोर्टिस एस्कॉट्र्स अस्पताल में आने वाले लोग सडक़ के बीचोंबीच गाडिय़ां व बाईकें लगा देते है, जिससे समय-समय पर यहां जाम से दो चार होना पड़ता है।
इस मुद्दे पर थाना कोतवाली प्रभारी थाना कोतवाली के प्रभारी भारत भूषण का कहना है कि इस सडक़ पर पार्किंग की किसी को अनुमति नहीं है। इस प्रकार की शिकायतें उन्हें मिल रही है और जल्द ही अस्पताल प्रबंधन से पार्किंग अस्पताल परिसर में किए जाने बात कही जाएगी, अगर इसके बावजूद लोग बाहर पार्किंग करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।