फरीदाबाद में सरकारी परियोजना ही उड़ा रहे एनजीटी की धज्जियाँ
CITYMIRRORS-NEWS-बाटा पुल के समीप थर्मल पावर प्लांट की बिल्डिंग व चिमनियों को गिराने में इतना प्रदूषण हो रहा कि वहां के आस पास से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धूल उड़ने के बाद गुजर रहे लोगों को और कंपनियों में काम करने वाले लोगों को इतनी दिक्कतें आ रही है कि जो भी वहां से गुजर रहा है।उसे ही खासी या सांस लेने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को उड़ रही धूल उस वक्त की है जब एक गगन चुम्बी चिमनी को बगैर ही किसी धूल या प्रदूषण से बचने के लिए तिरपाल या कोई भी इस तरह की सावधानी लिए बगैर ही धराशाही कर दिया गया।बल्कि कहना गलत नही होगा कि एनजीटी की जमकर सरकारी प्रोजेक्ट्स ही धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। एनजीटी ने सख्ती से प्रदूषण को रोकने के लिए आदेश दे रखा है। देखा जाए तो प्रदूषण को रोकने के लिए एनसीआर में एनजीटी ने कई कड़े नियम बनाकर इसे रोकने के आदेश दे रखे है। लेकिन अगर फरीदाबाद की बात
की जाए तो थर्मल पावर प्लांट के पास ही नीलम बाटा रोड की सड़क को बनाने का काम पिछले काफी दिनों से रुका हुआ है।ऐसे में इस सड़क से
गु़जरने वालों को उड़ रही धूल से सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। शहर में कई जगहों में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इन जगहों पर उड़ रही धूल से बचने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए है। एेसे में प्रशासन जहां अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है। वहीं सरे आम एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं परेशानी जनता को उठानी पड़ रही है।