निर्जला एकादशी पर मीठा शर्बत पिलाना अमृत के समान । वासुदेव अरोड़ा
City mirrors.in- निर्जला एकादशी पर वीरवार को सेक्टर 7-10 शक्ति मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने मीठे पानी की छबील लगाई। संस्था के सदस्यों ने तपती गर्मी में राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया। इस मोके पर प्रधान वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि एकादशी भगवान विष्णु का व्रत है। इस गर्मी में जल पिलाने से भगवान और पितृ दोनों ही प्रसन्न होते है। भीषण गर्मी में किसी को पानी मिल जाए तो वह अमृत के समान होता है। उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाना ही श्रेष्ठ पुण्य माना गया है और यह हम सभी का सामाजिक दायित्व भी बनता है। जिसमें हमें अपनी अहम भागीदारी निभानी चाहिए। इसके चलते सेक्टर 7-10 शक्ति मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने मीठे पानी की छबील लगाकर प्यासे लोगों को राहत दी। इस मौके पर अजय बहल, सुनिल जखड़, सुरेन्द्र गाबा, नरेश भटेजा, पवन डाबर, जगदीश वर्मा, दिनेश कुकरेजा आदि लोगों ने मीठा पानी पिलाकर सेवा की।