निर्जला एकादशी के पवन पर्व पर मीठा पानी पिलाना अमृत के समान है। अरुण बजाज
Citymirrors.in-राजस्थान एसोसिएशन ने निर्जला एकादशी के पवन पर्व के अवसर पर छबील लगाई और फल खरबुजा बांटकर लोगो की सेवा भाव कर पुण्य कमाया। इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण बजाज, महासचिव राजकुमार अग्रवाल, एम आर सी एस के चेयरमैन एस पी अग्रवाल, चेयरमैन प्रोजेक्ट मधुसूदन लड्डाजी,अजय अग्रवाल, प्रमोद मोदी, मधुसूदन माटोलिया, गौतम चौधरी आदी कई लोगो ने सहयोग करते हुए पुनीत कार्य में भाग लिया। इस अवसर पर राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान और उद्योगपति अरुण बजाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंग देखने को मिलते है। यहाँ हर पूर्व बड़ी ही श्रद्धा भाव से मनाए जाते है चाहे किसी भी धर्म के हो। भाई चारा और आपस में एक दूसरे की संस्कृति से प्यार ही देश को मजबूत बनाती है। आज निर्जला एकादशी है जिसकी हिन्दू धर्म में काफी मान्यता है। लोगो की प्यास बुझाने से बड़ा कोई और कार्य नही हो सकता । इस अवसर पर खरबूजा भी बांटा गया। जिसे आने जाने वाले कई लोगो ने काफी सराहा।