एनआइटी विधानसभा को और नरक नहीं बनने दिया जाएगा। प्रदीप राण
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा में जल्दी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट का दौर शुरू हो गया है, वहीं मुख्य राजनीतिक दल और राजनेता पूर्ण रूप से सक्रिय हो गए है। शहर में भी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपने अपने तरीके से लोगों से संपर्क करने का काम शुरु कर दिया है। एनआइटी विधानसभा -86 के प्रत्याशी समाजसेवी प्रदीप राणा काफी समय से सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहे हैै। और जनता के बीच काफी फेमस चेहरा भी है लेकिन चुनाव से कोसों दूर रहने वाले प्रदीप राणा इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुके है। रविवार को उन्होंने अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की । लोगों को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि वह कभी चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं थे। वह तो समाजसेवा करके और लोगों के सूख दुख में साथ देकर खुशी महसूस कर रहे थे। लेकिन गूंंगी बहरे की सरकार ने लोगों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है। चाहे वो कोई भी सरकार रही हो। एनआइटी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार ही हुआ है आज तक । लोगों की ताकत को और बढ़ाने और विधानसभा की प्रमुख जटिल समस्याओं को खत्म करने के लिए ही वह चुनाव लड़ रहे है। मीटिंग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब को घर -घर जाकर लोगों को जागरुक करना है। कि वह धन लालच और जातपात से ऊपर उठकर विधानसभा को बेस्ट बनाने में सहयोग करे। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में एनआइटी विधानसभा को और नरक नहीं बनने दिया जाएगा। क्योंकि अगर इस बार भी हम किसी के बहकावे में आ गए तो फिर पांच साल परेशानियों का बोझा उठाना पड़ेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी है। जिस तरह सीमा पर जवान लड़ता है कुछ उस ही तरह बूथ पर बूथ का कार्येकर्ता काम करता है मुझे गर्व है अपने भाइयों और युवा साथियों पर जिन्होंने अभी से अपने अपने बूथ्स की टीम तैयार करनी शुरू कर दी ।