सर्दी की छुट्टियों को लेकर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को छापेमारी की।
CITYMIRRORS-NEWS-सर्दी की छुट्टियों को लेकर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरा खुले हुए स्कूलों से लिखित में जवाब लेने के बाद उन्हें बंद करवाया। साथ ही शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि स्कूल खोलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए विभाग की तरफ से उनको आखिरी मोहलत दी गई है।गौरतलब है कि सरकार के आदेशों पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 25 दिसंबर से आठ जनवरी तक शीतकालीव अवकाश की घोषणा की थी। इस बाबत सभी स्कूलों को बकायदा मेल भेजकर सूचना जारी की गई थी। इसके बावजूद 26 और 27 दिसंबर को फरीदाबाद बल्लभगढ़ में कई स्कूल खुले थे। इसके बाद जिला उपायुक्त ने स्कूल खोलने पर उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी थी। गुरुवार तक शहर के तकरीबन सभी स्कूल बंद हो चुके हैं।स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के शिक्षा अधिकारियों से स्कूल बंद रखने के आदेशों पर रिपोर्ट मांगी है। निदेशालय ने लिखा है कि आदेशों के बावजूद स्कूल खुले रहने का मामला गंभीर है। ऐसे सभी स्कूलों को जिला शिक्षा विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किए जाए। साथ ही इनकी सूचना निदेशालय को भेजी जाए। स्कूलों के खिलाफ हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियमावली 2003 के नियम 18, 19 और 20 की अवहेलना करने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को भी सभी स्कूलों को चेतावनी भेजी गई है। साथ ही शिक्षा विभाग ने खंड और क्लस्टर स्तर पर टीमें बनाकर कई इलाकों में छापेमारी कराई और खुले स्कूलों को तत्काल बंद कराया गया। शिक्षा विभाग ने चेताया है कि कोई स्कूल खुला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।अवकाश की दुविधा के चलते जो स्कूल बुधवार तक खुले थे जिला शिक्षा विभाग ने उनसे लिखित में स्कूल बंद करने का आश्वसान मांगा। इसके बाद जवाहर कॉलोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल, नरियाला स्थित जेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल आदि ने आठ जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आश्वासन दिया। इसी शर्त पर स्कूल को मोहलत दी गई।निदेशालय के शीतकालीन अवकाश के आदेशों के बाद हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस ने सभी निजी स्कूलों को संदेश भेजकर सरकार की ओर से स्कूल खुलने की अनुमति मिलने का भरोसा जताया था। इसके बाद कई निजी स्कूलों ने छुट्टियां रद्द कर स्कूल खोल दिए थे, लेकिन शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद निजी स्कूलों ने अवकाश की घोषणा तक दी है।जिला शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को निदेशालय को स्कूलों में अवकाश के मामले पर रिपोर्ट भेजी गई है। इसमें लिखा गया है कि आदेशों के मुताबिक शहर के सभी स्कूल बंद करा दिए गए हैं। जो स्कूल आदेशों के बाद खुले थे उन्हें भी बंद करा दिया गया है। सभी स्कूलों को अवकाश के नोटिस मुख्य द्वार पर लगाने के भी आदेश दे दिए हैं।सतेंद्र कौर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी: खंड और क्लस्टर स्तर पर टीमों का गठन कर छापेमारी जारी है। जहां से भी स्कूल खुलने की शिकायत मिली वहां तुरंत पहुंचकर स्कूल बंद कराया गया। इसके अलावा स्कूलों से लिखित में छुट्टियों का आश्वासन लिया है। स्कूल अतिरिक्त कक्षाओं के नाम पर भी नहीं खुलेंगे। दोषी पाए जाने पर स्कूल पर शुक्रवार से एफआईआर कराई जाएगी।