13 दिंसबर को सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव विरासत का होगा भव्य आयोजन।
CITYMIRRORS-NEWS-आगामी 13 दिंसबर को सूरजकुण्ड के दयालबाग स्थित सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव विरासत का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति,उपभोक्ता मामलो एवं वन विभाग के मंत्री कर्णदेव कंबोज जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा(पूर्व मुख्य संसदीय सचिव) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सूरत सिंह वर्मा उपस्थित होगें। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम जिसमें राजस्थान का प्रसिद्व घूमर नृत्य,नवदुर्गा,कश्मीरी नृत्य,भांगड़ा,बंगाली नृत्य,कव्वाली तथा मोगली पर आधारित सुन्दर नुक्कड़ नाटक पेश किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों द्वारा फैशन शो और बालीवुड फयूशन पेश किया जाएगा। यह जानकारी स्कूल के निदेशक सतेन्द्र भड़ाना ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।