एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर वार्ड 24 में पार्षद सोमलता भड़ाना का हुआ भव्य स्वागत
CITYMIRRORS-NEWS-निगम पार्षद के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में वार्ड न. 24 में पार्षद सोमलता-रवि भड़ाना का क्षेत्र की जनता ने स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसमे वार्ड 25 पार्षद मुनेश भड़ाना का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी श्याम सिंह भड़ाना, शिक्षाविद भारती भाकुनी, रवि भड़ाना, एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।